Monday 21 May 2018

Bihar Board Result 2018: परिणाम जारी करने को लेकर हुई बैठक, BSEB इस दिन जारी कर सकता है रिजल्ट

Bihar Board Result 2018: परिणाम जारी करने को लेकर हुई बैठक, BSEB इस दिन जारी कर सकता है रिजल्ट

BSEB (बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड) बिहार बोर्ड की दसवीं और बारहवीं परीक्षा का परिणाम जल्द ही जारी कर सकता है.

ख़बर न्यूज़ डेस्क , Updated: 21 मई, 2018 12:14 PM



नई दिल्ली: बिहार में दसवीं और बारहवीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम जारी करने को लेकर बैठकों का दौर जारी है. सूत्रों के अनुसार इस बाबत पटना में अधिकारियों ने सोमवार को भी एक बैठक की. बैठक में परीक्षा परिणाम घोषित करने की तारीखों को लेकर बात हुई. इस बैठक के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि BSEB (बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड) बिहार बोर्ड की दसवीं और बारहवीं परीक्षा का परिणाम जल्द ही जारी कर सकता है. हालांकि अभी तक परिणाम जारी करने को लेकर बिहार बोर्ड ने कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है. सूत्रों के अनुसार बोर्ड इस बार 30 मई तक दोनों ही परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर सकते हैं. इसे लेकर BSEB ने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है.





गौरतलब है कि इस बार फिर पहले की तरह ही लाखों छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए हैं. जिन्हें अपने परिणाम का इंतजार है. BSEB ने छात्रों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए परीक्षा परिणाम ऑनलाइन भी जारी करने का फैसला किया है. एक बार परिणाम जारी होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.biharboard.ac.in पर जाकर भी देख सकते हैं.

परीक्षा परिणाम जारी होने को लेकर पहले भी कई तारीखें सामने आ चुकी हैं. गौरतलब है कि इससे पहले खबर आई कि इस बार बिहार बोर्ड के परिणाम मई के दूसरे सप्ताह और 15 मई से पहले-पहले आ सकते हैं

लेकिन बाद में यह बात साफ हो गई कि परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या ज्यादा होने की वजह से अभी तक सभी कॉपियां जांची नहीं गई हैं. लिहाजा परिणाम घोषित होने में अभी कुछ और वक्त लगेगा.


अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें





For Admission Register Now
(ITI/POLY/B.TECH/MBA/MCA/BBA/BCA)

AAYAM SHIKSHA 




Saturday 19 May 2018

AKTU के छात्रों को अब घर बैठे डाक से मिलेगी डिग्री-मार्कशीट

AKTU के छात्रों को अब घर बैठे डाक से मिलेगी डिग्री-मार्कशीट

AKTU के छात्रों को इस साल से सभी सेमेस्टर की मार्कशीट डाक के जरिए घर पर ही मिलेगी.पहले छात्रों की डिग्री ही डाक से उनके घर भेजी जाती थी.

आईएएनएस , Updated: 20 मई, 2018 8:03 AM

लखनऊ : देश के नामी तकनीकी विश्वविद्यालयों में शुमार UP के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) में पढ़ने वाले छात्रों को इस साल से सभी सेमेस्टर की मार्कशीट डाक के जरिए घर पर ही मिलेगी.विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि इससे पहले छात्रों की डिग्री ही डाक से उनके घर भेजी जाती थी, लेकिन अब मार्कशीट भी उनके घर तक पहुंचाई जाएगी. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार के मुताबिक कई विद्यार्थियों की शिकायतें आती थीं कि कॉलेज उनकी मार्कशीट रोक लेता है और मार्कशीट लेते समय अतिरिक्त फीस भी ली जाती है.स्कॉलरशिप नहीं आने पर भी मार्कशीट रोके जाने की शिकायतें हैं. इसी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

  • छात्रों की सहूलियत के लिए AKTU का निर्णय
  • घर पर डाक से भेजी जाएगी मार्कशीट
  • अभी तक सिर्फ डिग्री ही भेजी जाती थी घर







अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें




AAYAM SHIKSHA 


For Admission Register Now






Wednesday 9 May 2018

जानिए कौन है बिहार की युवती मधुमिता, जिसे गूगल ने ऑफर की एक करोड़ से ज्यादा सैलरी

जानिए कौन है बिहार की युवती मधुमिता, जिसे गूगल ने ऑफर की एक करोड़ से ज्यादा सैलरी

फीचर डेस्क, अमर उजाला Updated Wed, 09 May 2018 08:27 AM IST































उम्र- 25 साल, सैलरी- हर महीने नौ लाख रुपये। आपको यक़ीन भले नहीं हो लेकिन बिहार की मधुमिता कुमार के लिए अब ये कोई सपना नहीं बल्कि हक़ीक़त है। दुनिया के बड़ी सर्च कंपनियों में शुमार गूगल ने मधुमिता को एक करोड़ आठ लाख रुपये सालाना के पैकेज पर नौकरी दी है।



सोमवार को अपनी नई नौकरी को मधुमिता ने गूगल के स्विट्ज़रलैंड स्थित ऑफिस में टेक्निकल सोल्युशन इंजीनियर के तौर पर ज्वॉइन भी कर लिया है। गूगल में नौकरी शुरू करने के पहले वे बेंगलुरु में एपीजी कंपनी में काम कर रही थीं। उनके पिता के मुताबिक हाल के दिनों में उन्हें अमेज़ॉन, माइक्रोसॉफ़्ट और मर्सिडीज़ जैसे कंपनियों से भी ऑफ़र मिला था।

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें


For Career Guidance.

AAYAM SHIKSHA


OR Visit  - www.aayamshiksha.com




Thursday 22 February 2018

RRB ALP Recruitment 2018: 26502 पदों पर रेलवे ने निकाली हैं बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

RRB ALP Recruitment 2018: 26502 पदों पर रेलवे ने निकाली हैं बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

रेलवे विभाग ने जिन पदों पर भर्तियां निकाली हैं उनमें Assistant Loco Pilot और Technician Grade जैसे पद शामिल हैं.

ख़बर न्यूज़ डेस्क, Updated: 22 फ़रवरी, 2018 3:06 PM

























नई दिल्ली: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने देश के अलग-अलग जोन के आधार पर कुल 26502 भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 5 मार्च है. पद और योग्यता से जुड़ी अन्य जानकारी नीचे दी गई है...



यहां से करें आवेदन- इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए विभाग की वेबसाइट www.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

इन पदों पर निकली हैं भर्तियां- रेलवे विभाग ने जिन पदों पर भर्तियां निकाली हैं उनमें Assistant Loco Pilot और Technician Grade जैसे पद शामिल हैं. 

इतनी होनी चाहिए योग्यता- अलग-अलग पद के लिए योग्यता अलग रखी गई है. सबसे न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है. आवेदन करने के इच्छुक आवेदक योग्यता जांचने के लिए विभाग के नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.

 उम्र सीमा- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र  18 से 28 साल के बीच होनी चाहिए. 

इस आधार पर होगा चयन- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर होगा. 


अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें


For Career Guidance.

AAYAM SHIKSHA


OR Visit  - www.aayamshiksha.com

Wednesday 21 February 2018

DMRC Recruitment 2018 : 1984 पदों पर आवेदन करने के लिए कुछ ही दिन शेष

DMRC Recruitment 2018 : 1984 पदों पर आवेदन करने के लिए कुछ ही दिन शेष

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.delhimetrorail.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

ख़बर न्यूज़ डेस्क, Updated: 22 फ़रवरी, 2018 9:42 AM


























नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने अपने यहां खाली पदों पर भर्तियां निकाली हैं. 1968 पदों पर आवेदन करने के लिए कुछ ही दिन बचे हैं. इच्छुक आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 फरवरी है. पद और योग्यता से जुड़ी अन्य जानकारी नीचे दी गई है.



यहां से करें आवेदन- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.delhimetrorail.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

इतनी होनी चाहिए योग्यता- अलग-अलग पदों पर निकली इन भर्तियों के लिए उम्मीदवार का संबंधित विषय में डिग्री होना या मास्टर डिग्री होना जरूरी है. योग्यता से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए विभाग की आधिकारिक नोटफिकेशन को देख सकते हैं. 

उम्र सीमा- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 40 से 45 साल के बीच होना चाहिए.

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें


For Career Guidance.

AAYAM SHIKSHA


OR Visit  - www.aayamshiksha.com




Tuesday 20 February 2018

UPSRTC Bus Conductor Recruitment 2018: 1931 पदों पर निकली हैं भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

UPSRTC Bus Conductor Recruitment 2018: 1931 पदों पर निकली हैं भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

इच्छुक आवेदक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.upsrtc.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

न्यूज़ डेस्क, Updated: 20 फ़रवरी, 2018 4:25 PM


























नई दिल्ली: उत्तर-प्रदेश स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (UPSRTC) ने अपने यहां खाली पदों पर भर्तियां निकाली हैं. 1931 पदों पर निकली इन भर्तियों के लिए इच्छुक आवेदक ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं. आवेदक मई तक आवेदन कर सकते हैं. पद और योग्यता से जुड़ी अन्य जानकारी नीचे दी गई है....



यहां से करें आवेदन- इच्छुक आवेदक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.upsrtc.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

यहां से करें आवेदन- इच्छुक आवेदक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.upsrtc.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

इतनी होनी चाहिए योग्यता- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का 8वीं पास होना जरूरी है. साथ ही उसके हैवी वाहन चलाने का लाइसेंस भी होना चाहिए.

उम्र सीमा- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए.

इस आधार पर होगा चयन- उम्मीदवारों का चयन प्रीलिमिनेरी स्क्रीनिंग और ड्राइविंग टेस्ट के आधार पर होगा. 



इतनी मिलेगी सैलरी- चुने जाने वाले उम्मीदवारों को 5200 से 20200 रुपये के बीच सैलरी और 1900 रुपये ग्रेड पे के रूप में मिलेगा. 


अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें


For Career Guidance.

AAYAM SHIKSHA


OR Visit  - www.aayamshiksha.com

DOT Recruitment 2018: 321 पदों पर निकली हैं भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

DOT Recruitment 2018: 321 पदों पर निकली हैं भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.dot.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. 
ख़बर न्यूज़ डेस्क, Updated: 21 फ़रवरी, 2018 10:35 AM


नई दिल्ली: डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन (DOT) ने अपने यहां खाली पदों पर भर्तियां निकाली हैं. 321 पदों पर निकली इन भर्तियों के लिए इच्छुक उम्मीदवार डाक के माध्यम आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 5 मार्च है. पद और योग्यता से जुड़ी अन्य जानकारी नीचे दी गई है.....

यहां से डाउनलोड करें फॉर्म - इच्छुक उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.dot.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. 

इन पदों पर निकली हैं भर्तियां - विभाग ने जिन पदों पर भर्तियां निकाली हैं उनमें Assistant Director और Junior Telecom Officers के पद शामिल हैं.

इतनी होनी चाहिए योग्यता - अलग-अलग पदों के लिए योग्यता अलग तय की गई है. आप योग्यता के बारे में जानने के लिए विस्तार से जानने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट या विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन को देख सकते हैं. 

उम्र सीमा - इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम सीमा 56 साल हैं. उम्मीदवारों को नियमों के आधार पर ही उम्र में छूट दी जाएगी. 

इस आधार पर होगा चयन - उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा. 

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें


For Career Guidance.

AAYAM SHIKSHA


OR Visit  - www.aayamshiksha.com






Sunday 18 February 2018

TNPSC Recruitment 2018: मोटर व्‍हीकल इंस्‍पेक्‍टर के 113 पदों पर निकली भर्ती

TNPSC Recruitment 2018: मोटर व्‍हीकल इंस्‍पेक्‍टर के 113 पदों पर निकली भर्ती

पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (www.tnpscexams.in) पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को रजिस्‍ट्रेशन शुल्‍क के रुप में 150 और परीक्षा शुल्क के रुपए में भी 150 रुपए जमा कराने होंगे.

Written by: एनडीटीवी एजुकेशन टीम, Updated: 15 फ़रवरी, 2018 5:05 PM



















तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) ने मोटर वाहन निरीक्षक, ग्रेड II के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. आवेदन प्रक्रिया 13 मार्च 2018 को खत्म हो जाएगी. कुल 113 पदों पर ये भर्तियां होनी हैं. चयन उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा 10 जून, 2018 को आयोजित की जाएगी. 



महत्‍वपूर्ण डेट

ऑनलाइन एप्‍लीकेशन जमा करने की लास्‍ट डेट: 13 मार्च, 2018

बैंक के जरिए एग्‍जामिनेशन की फीस जमा करने की आखिरी तिथि: 15 मार्च, 2018

अपने दस्‍तावेजों की कॉपी जमा करने की आखिरी तिथि: 15 मार्च, 2018

पात्रता मापदंड

उम्‍मीदवार को SSLC में उतीर्ण होना चाहिए.
उम्‍मीदवार को या तो ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.
21 वर्ष से 32 वर्ष तक के उम्‍मीदवार इन पदों के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति (ए), एसटी, एमबीसी/डीसी, बीसी, बीसीएम और विधवा महिलाओं के लिए कोई आयु सीमा नहीं है.


एप्‍लीकेशन प्रोसेस

पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (www.tnpscexams.in) पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को रजिस्‍ट्रेशन शुल्‍क के रुप में 150 और परीक्षा शुल्क के रुपए में भी 150 रुपए जमा कराने होंगे.

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://khabar.ndtv.com/news/jobs/tnpsc-recruitment-2018-apply-for-113-motor-vehicle-inspector-1813163

For Career Guidance.

AAYAM SHIKSHA

Contact - 8210052866,7065131299

OR Visit  - www.aayamshiksha.com




Wednesday 14 February 2018

How to check GATE 2018 Candidate Responses?

How to check GATE 2018 Candidate Responses?






GATE 2018: Candidate Responses Released On GOAPS Portal; Check Now

Follow these steps to check your GATE 2018 candidate responses:

Step one: Go to official GATE 2018 website: http://gate.iitg.ac.in/
Step two: Click on the GOAPS portal link available on the website.
Step three: Enter your login details.
Step four: Download your responses.



Make sure to download and save your response sheet as it will be required once the GATE 2018 official answer key is released. The answer key will be made available only for a limited period of time. After evaluation of the challenge received, IIT Guwahati will release the final results.

GATE exam is conducted for admission to M.Tech. programs. GATE scores are also accepted at PSU's for shortlisting candidates during recruitment process.



GATE exam is held by Indian Institute of Science (IISc) Bangalore, IIT Bombay, IIT Delhi, IIT Guwahati, IIT Kanpur, IIT Kharagpur, IIT Madras and IIT Roorkee on behalf of the National Coordination Board (NCB)-GATE, Department of Higher Education, Ministry of Human Resources Development.

For Career Guidance.

AAYAM SHIKSHA

Contact - 8210052866.

OR Visit  - www.aayamshiksha.com

Tuesday 6 February 2018

ITI Branches (Industrial Training Institutes) after 10th or 12th.

ITI Branches (Industrial Training Institutes) after 10th or 12th.




ITI (Industrial Training Institutes) is a good career option after 12th,student can do lots of technical courses such as Electronics, Draughtsman, Mechanical Engineering, Civil Engineering, Computer Operator & Programming Assistant.Here is branches of ITI in India.


The Student who has passed 10th class is eligible for admission in ITI. The target point of opening with ITI is provide technical manpower to industries.These persons are trained in basic skills required to do jobs in technical fields. The course in ITI is designed according to basic skill in the trade specified. The duration of course may vary from one year to three years depending upon trade opted. After completion of desired period of training the person is eligible to appear in the AITT ( All India Trade Test ) conducted by NCVT( National Council for Vocational training ). After passing AITT, the person is awarded NATIONAL TRADE CERTIFICATE (NTC)in concerning trade by NCVT.ITI courses are available according to streams and can do also ITI courses after 12th commerce without maths.





For Career Guidance.

AAYAM SHIKSHA

Contact - 8210052866.

OR Visit  - www.aayamshiksha.com

Sunday 4 February 2018

जल्‍द जारी होगा एसबीआई भर्ती नोटिफिकेशन 2018, यह है पूरी डिटेल

जल्‍द जारी होगा एसबीआई भर्ती नोटिफिकेशन 2018, यह है पूरी डिटेल

पिछले साल एसबीआई पीओ का नोटिफिकेशन 6 फरवरी और एप्‍लीकेशन प्रोसेस 7 फरवरी को जारी किया गया था. पंजीकरण प्रक्रिया पूरा होने के बाद अप्रैल या मई महीने में परीक्षा आयोजित की जाएगी.

Written by: एनडीटीवी एजुकेशन टीम, Updated: 5 फ़रवरी, 2018 11:59 AM.


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) जल्‍द ही अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर एसबीआई पीओ या प्रोबेशनरी ऑफिसर पद के लिए अधिसूचना जारी करेगा. पिछले साल के शेड्यूल के अनुसार, एसबीआई पीओ नोटिफिकेशन 2018 इस हफ्ते जारी होने की संभावना है. पिछले साल एसबीआई पीओ का नोटिफिकेशन 6 फरवरी और एप्‍लीकेशन प्रोसेस 7 फरवरी को जारी किया गया था. पंजीकरण प्रक्रिया पूरा होने के बाद अप्रैल या मई महीने में परीक्षा आयोजित की जाएगी.




पिछले साल एसबीआई ने पीओ के 2313 पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in/careers पर जारी किया जाएगा.

ये है सेलेक्‍शन प्रोसेस:

लिखित परीक्षा दो चरणों प्रारंभिक और मुख्य में आयोजित की जाएगी. पिछले साल के कार्यक्रम के आधार पर, चयन प्रक्रिया अक्टूबर तक चलने की उम्मीद है. पिछले साल, एसबीआई ने 24 अक्‍टूबर को पीओ फाइनल के रिजल्‍ट जारी किए थे.



एसबीआई पीओ भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया फरवरी से शुरू होकर मार्च में खत्म होगी. प्रारंभिक परीक्षा अलग-अलग दिनों में आयोजित की जाएगी. पिछले साल के कार्यक्रम के आधार पर, एसबीआई पीओ की प्रारंभिक परीक्षा मई में घोषित की जाएगी.

ये है सेलेक्‍शन प्रोसेस:

लिखित परीक्षा दो चरणों प्रारंभिक और मुख्य में आयोजित की जाएगी. पिछले साल के कार्यक्रम के आधार पर, चयन प्रक्रिया अक्टूबर तक चलने की उम्मीद है. पिछले साल, एसबीआई ने 24 अक्‍टूबर को पीओ फाइनल के रिजल्‍ट जारी किए थे.

एसबीआई पीओ भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया फरवरी से शुरू होकर मार्च में खत्म होगी. प्रारंभिक परीक्षा अलग-अलग दिनों में आयोजित की जाएगी. पिछले साल के कार्यक्रम के आधार पर, एसबीआई पीओ की प्रारंभिक परीक्षा मई में घोषित की जाएगी.

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें


For Career Guidance.

AAYAM SHIKSHA

Contact - 8210052866.

OR Visit  - www.aayamshiksha.com








Bihar Board Result 2018: परिणाम जारी करने को लेकर हुई बैठक, BSEB इस दिन जारी कर सकता है रिजल्ट

Bihar Board Result 2018: परिणाम जारी करने को लेकर हुई बैठक, BSEB इस दिन जारी कर सकता है रिजल्ट BSEB (बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड) बिह...